झुंझुनू
दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता आज झुंझुनू से परिवार रानी सती दादी के दर्शन किए बहुत अच्छी बात है सनातन के लिए की एक मुख्यमंत्री अपने बिजी शेड्यूल से करोड़ों लोगों की आस्था के प्रतीक रानी सती दादी के झुंझुनू जाकर दर्शन किया लेकिन साथ ही साथ प्रशासन ने सैकड़ो गरीब ठेले थड़ी वालों को आज अपने 3 ठेले बंद रखने के आदेश दिए आखिर उन गरीब थड़ी ठेले वालों का क्या दोष उनका परिवार क्या आज खाना नहीं खाएगा या उनकी ज़रूरतें आज सरकार या प्रशासन पूरी करेगा आखिर विप मोमेंट होते ही बड़े शोरूम क्यों नहीं बंद होते हैं गरीब खड़ी ठेले रिक्शा वालों पर ही आखिर प्रशासन का डंडा क्यों चलता है सबका साथ सबका विकास रहने वाले हमारे माननीय प्रधानमंत्री की पार्टी की दिल्ली मुख्यमंत्री के आने की वजह से झुंझुनू के सैकड़ो गरीब परिवारों की पेट की आग कौ अनदेख क्यों
क्या अनथड़ी ठेले वालों से मुख्यमंत्री को सुरक्षा हो रही है या प्रशासन इतना पंगु है कि 100/50 ठेले वालों जो कि इस क्षेत्र के निवासी हैं उनसे मुख्यमंत्री को कोई खतरा है प्रशासन उनकी सुरक्षा नहीं कर पाएगा तो सैकड़ो किलोमीटर दूर से चलकर के आ रही मुख्यमंत्री की सुरक्षा करने के लिए क्या हमारे देश की पुलिस या एजेंसियां ना काफी है जरूर गरीब की आपकी बात उठाया जाना जरूरी है
दिल्ली मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता रानी सती दर्शन और गरीबों के पेट पर लात क्यों
