उदयपुर: डूंगरपुर जिले में दिशा की बैठक में आमने-सामने हुए उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत और डूंगरपुर सांसद राजकुमार रोत तथा समर्थकों के बीच अब जुबानी जंग शुरू हो गई है। सोशल मीडिया को हथियार बनाकर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं।
दोनों ही पार्टियों के समर्थक भी इसमें कूद पड़े हैं। उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत ने दिशा की बैठक के बाद अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर चार अलग-अलग पोस्ट की हैं, जिसमें दिशा की बैठक में सांसद राजकुमार रोत और विधायक उमेश मीणा की ओर से की जा रही बयानबाजी को टारगेट किया है।
वीडियो पोस्ट के साथ ही सांसद रावत ने इस पूरे मामले को भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष और मुख्यमंत्री सहित कई मंत्रियों तक पहुंचाया है। इधर, सांसद रोत ने भी बैठक के तुरंत बाद कार में जाते हुए एक वीडियो पोस्ट की है। सोशल मीडिया पर दो दिन से यह मुद्दा ट्रेंड कर रहा है।
