बीकानेर बार एसोसिएशन चुनाव 2025 सर्दी के मौसम में चुनावी गर्मी


आज दिनांक 09.12.2025। बार एसोसिएशन, बीकानेर के अध्यक्ष पद हेतु चुनाव दिनांक 12.12.2025 को होना निर्धारित है। नामांकन पत्र प्राप्त करने एवं दाखिल करने की आज अंतिम तिथि थी। चुनाव अधिकारी अधिवक्ता श्री चंद्रप्रकाश कुकरेती ने बताया की आज 4 (चार) अधिवक्ताओं ने नामांकन पत्र चुनाव कमेटी के समक्ष प्रस्तुत किया जिनकी जांच करने उपरांत सही पाये गये। नामांकन दाखिल करने वाले अधिवक्ता श्री तेजकरण सिंह राठौड़, अधिवक्ता श्री अजय कुमार पुरोहित, अधिवक्ता श्री सुखाराम दावा, एवम् अधिवक्ता सकिना बानो ने नामांकन पेश किया। अधिवक्ता श्री हनुमान प्रसाद शर्मा ने दिनांक 08.12.2025 को नामांकन पत्र प्रस्तुत कर दिया था। कुल पांच अधिवक्ताओं ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। नामांकन पत्र वापिस लेने (विड्रा) की कल अंतिम तिथि दिनांक 10.12.2025 को समय 12.00 बजे से 2.00 बजे तक निर्धारित है। चुनाव कमेटी सदस्यों अधिवक्ता सोमदत्त पुरोहित, अधिवक्ता मदनगोपाल व्यास, अधिवक्ता विजय श्रृंगी, अधिवक्ता सुनिल भाटी, अधिवक्ता राकेश कुमार रंगा, अधिवक्ता उमाशंकर शर्मा, अधिवक्ता उमाशंकर बिस्सा, अधिवक्ता विनोद पुरोहित, अधिवक्ता विरेन्द्र आचार्य, अधिवक्ता रोहित खन्ना, अधिवक्ता विजयपाल शेखावत, अधिवक्ता राजकुमारी पुरोहित, अधिवक्ता कुलदीप सिंह के सहयोग से नाांकन पत्र प्राप्त करने व प्राप्त नामांकन पत्रों की जांच व संयोजित करने का कार्य सम्पन्न किया गया।
आज कचहरी परिसर में नामांकन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथी होने से गहमागहमी रही। नामांकन पत्र दाखिल करने वाले अधिवक्ताओं ने भारी तादाद में साथी अधिवक्ताओं व समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने वाले प्रत्याशियों में अधिवक्ताओं द्वारा समर्थन में नारेबाजी करने से चुनाव को लेकर हलचल बढ़ गयी। नामांकन पत्र प्रस्तुत करने की अवधि समाप्त होने के बाद नामांकन दाखिल करने वाले अधिवक्ताओं के बीच अपने-अपने पक्ष में अधिवक्ताओं को समर्थन लेंगे व बिठाने की चर्चा जोरों में रही।
चुनाव कमेटी के सदस्य श्री अविनाश चन्द्र व्यास ने बताया कि जिन अधिवक्ताओं द्वारा डिक्लेरेशन फॉर्म जमा नहीं करवाये हैं तथा जिसने पंजीयन नवीनीकरण का रिन्युअल एप्लाइड नहीं किया है वे अधिवक्ता दिनांक 10.12.2025 को सांय 4.00 बजे तक उक्त दस्तावेज चुनाव कार्यालय में प्रस्तुत कर दें तो उनका नाम अंतिम मतदाता सूचि में शामिल किया जा सकेगा। चुनाव कमेटी द्वारा निष्पक्ष व पारदर्शिता पूर्ण चुनाव करने हेतु कटिबद्ध है। चुनाव कमेटी ने चुनाव कार्य में सभी अधिवक्ताओं से सहयोग हेतु अपेक्षा रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9216004162 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें