BSF–पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ढाई करोड़ की हेरोइन बरामद


बीकानेर जिले में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों को आज एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। खाजूवाला क्षेत्र में पुलिस और बीएसएफ (BSF) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपये की हेरोइन बरामद की है। तस्कर घने कोहरे की आड़ में इस नशीले पदार्थ को भारतीय सीमा में धकेलने की फिराक में थे।
​इंटेलिजेंस इनपुट पर हुई कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, बीएसएफ की जी ब्रांच (G-Branch) और इंटेलिजेंस को पिछले कई दिनों से बॉर्डर पार से तस्करी के इनपुट मिल रहे थे। बढ़ते कोहरे और धुंध के बीच तस्करों की सक्रियता की सूचना पर आज अलसुबह खाजूवाला पुलिस और बीएसएफ ने संयुक्त सर्च अभियान चलाया।
​चक 40 केजेड़ी में मिली खेप
सर्च ऑपरेशन के दौरान खाजूवाला उपखंड क्षेत्र के चक 40 केजेड़ी (KJD) के पास से एक पैकेट बरामद किया गया। जांच करने पर इसमें करीब आधा किलो (500 ग्राम) हेरोइन पाई गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस हेरोइन की कीमत करीब ढाई करोड़ रुपये आंकी जा रही है।
​अधिकारी रहे मौके पर मौजूद
इस पूरी कार्रवाई को खाजूवाला सीओ अमरजीत चावला और एसएचओ सुरेंद्र प्रजापत के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। फिलहाल पुलिस और बीएसएफ के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और मामले की गहनता से जांच की जा रही है कि यह खेप किसने मंगवाई थी और इसे आगे कहाँ सप्लाई किया जाना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9216004162 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें