बीकानेर (बाबू सिंह कच्छावा)राजस्थान में लंबे समय से सोलर प्लांट के नाम पर खेजड़ी जो की राजस्थान का राज्य वृक्ष है इसके अलावा भी हरे पेड़ों को अंधाधुंध काटा जा रहा है भजनलाल सरकार इस पर किसी तरह की कोई रोक नहीं लग पा रही है कहीं ना कहीं प्रशासन और शासन के अधिकारी भी कंपनियों के हाथों की कोटपूतली बन चुके हैं आज पर्यावरण संघर्ष समिति बीकानेर के तत्वाधान में इन्हीं सभी चीजों में लेकर के प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई भजनलाल शर्मा द्वारा किए गए वादे के बाद भी राजस्थान में बीकानेर जोधपुर बाड़मेर बालोतरा जालौर जिलों में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई चल रही है इस बात को लेकर के राजस्थान के एक बड़े अखबार ने भी दो दिन पहले राजस्थान के झुंझुनू जिले के पास की हरियाणा जिले की बड़ी खबर प्रकाशित की थी लेकिन उसके बाद भी अखबार के द्वारा वीडियो के सबूत के बाद भी किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हो रही है वन विभाग कहता है कि वन नहीं काटा गया खातेदारी भूमि पर कटाई होती है तो पुलिस कार्रवाई करें और पुलिस कहती है कि वह वन विभाग कार्रवाई करें एक दूसरे की जिम्मेदारी बात करके पल्ला झाड़ लेते हैं लेकिन अगर वसूली और रंगदारी लेने की बात हो तो दोनों ही विवाह कहीं ना कहीं एक दूसरे के काम में अड़चन लगाने के लिए तैयार रहते हैं लोको चला परिवार एक ही चीज कहता है कि पर्यावरण के साथ समझौता किसी हालत में नहीं होना चाहिए अधिकारी कर्मचारी और नेता इस बात को लेकर के कम करें धन्यवाद जय हिंद जय भारत
राजस्थान में आखिर क्यों हो रही है राज्य वृक्ष की कटाई पूछता है बिश्नोई
