राजस्थान के दोसा सांसद मरालाल मीणा से चर्चा


नई दिल्ली
राजस्थान दोसा सांसद कांग्रेस के नेता मुरारी लाल मीणा से हमारे संवाददाता पवन पुजारी से बातचीत
संवाददाता-मुरारी लाल जी किस तरह से देखते हैं राजस्थान में भाजपा सरकार के 2 साल l
मरालालमीणा-मैं राजस्थान सरकार का कार्यकाल फेलियर मानता हूं क्योंकि जितने भी हमारी सरकार के समय की गरीबों की जनहितकारी योजनाएं थी क्या बंद कर दिया गया है सही से मॉनिटरिंग नहीं हो पा रही है आमजन परेशान है
संवाददाता-राजस्थान सरकार कि आपकी नजर में मुख्य विफलताएं!
मुराद लाल मीणा राजस्थान में रोजगार देने में सरकार पूर्ण रूप से वीसफल है किसानों को नाक खाद मिल पा रही है ना ही फसल खराबी का मुआवजा मिल पा रहा है मुख्यमंत्री सिर्फ अपने घूमने फिरने में व्यस्त है सारी सरकार पर अफसर शाही हावी है i
संवाददाता आपके राजनीतिक प्रतिद्वंदी एवं राजस्थान सरकार के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा खाद एवं नकली बीज पर रात में जाकर भी छापामारी कर रहे हैं नकली बीजों पर कार्रवाई कर रहे हैं संतुष्ट नहीं है आप
मुरारी लाल मीणा अच्छी बात है वह कार्रवाई कर रहे हैं किसानों को कुछ राहत मिलेगी लेकिन जो काम होना चाहिए किसानों को समय पर खाद मिलनी चाहिए नहीं मिल पा रही है किसानों को दिन में लाइट देने की बात कर रहे थे वह भी पूरी नहीं मिल रही है किसानों को फसल खराबी का मुआवजा भी समय पर नहीं है बहुत सारी मुद्दे हैं सरकार हर मामले पर विफल है
संवाददाता राजस्थान में कर्मचारी भी रोज रैलियां निकाल रहे हैं ऑप्स का मुद्दा जो आपकी सरकार में आप लोगों ने वादा किया था उसको लेकर के कहीं ना कहीं स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है
मुरारी लाल मीणा बिल्कुल हमारी सरकार ने ओल्ड पेंशन स्कीम शुरू करने का वादा किया था उसे पर काम भी किया लेकिन यह सरकार ना तो वेतन विसंगतियां दूर कर पा रही है या नहीं ओल्ड पेंशन स्कीम में खुद एक कर्मचारी रहा हूं चाहे रिटायरमेंट के समय कितना भी पैसा मिल जाए लेकिन वह पैसा खर्च हो जाता है कर्मचारियों को कम से कम रिटायरमेंट के बाद जीवन यापन के लिए एक पेंशन ही सहारा है यह बहुत बड़ा मुद्दा है इस पर सरकार को तुरंत एक्शन लेकर के कर्मचारियों को संतुष्ट करना चाहिए संतुष्ट कर्मचारी होंगे तभी संतुष्टि पूर्ण काम हो पाएगा प्रदेश में और प्रदेश का विकास हो पाएगा
संवाददाता अंतिम सवाल मीणा जी आपने राजनीति के 2003 में बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव जीत करके कीउसके बाद कौन सी नवजात आपने ऐसी पड़ी जो आज के युवाओं को भी आप बताना चाहेंगे कि आप राजस्थान में विधायक बने मंत्री बने अब दोसा से सांसद बंद करके अपने अपने आप को सफल राजनेता स्थापित किया
मुरारी लाल मीणा बिल्कुल मैं 2003 में कांग्रेस से टिकट मांगा कांग्रेस से टिकट नहीं मिला बहुजन समाज पार्टी से चुनाव लड़ा और राजस्थान में सबसे ज्यादा वोटो से विजय मिली जनता के प्यार से मैं तो यही कहूंगा कि हर व्यक्ति को कहीं ना कहीं जनता के साथ जुड़ाव रखने चाहिए और अपने घर के दरवाजे और अपने ऑफिस के दरवाजे जनता के लिए खुले रखें और आज के युवाओं को भी यही कहूंगा कि पहले स्थापित हो संघर्ष करें और एक विचारधारा के साथ काम करें की जनता की सेवा करनी है तो राजनीति में सफलता अवश्य मिलेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9216004162 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें