रायसर में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम और अग्नि नृत्य के साथ हुआ अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव का रंगारंग समापन


बीकानेर, 11 जनवरी। जिले में 9 से 11 जनवरी तक आयोजित हुए अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव का रविवार रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम और अग्नि नृत्य की प्रस्तुति के साथ रंगारंग समापन हो गया। पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक श्री अनिल राठौड़ ने बताया कि उत्सव के आखिरी दिन रायसर में सुबह 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक ”दम-खम ग्रामीण खेल” कार्यक्रम के तहत रस्साकशी, कुश्ती, कबड्डी, महिला मटका दौड़, देशी-विदेशी पर्यटकों के बीच धोरों पर दौड़, ऊंट दौड़ व घुड़दौड़, विदेशियों द्वारा पगड़ी बांधना का आयोजन किया गया।

*ये रहे विजेता*
मटका दौड़ में पूजा बिश्नोई प्रथम, हर्षिता राजवी द्वितीय, सुमन स्वामी तृतीय और दयुती अरोड़ा चौथे स्थान पर रही। रस्साकशी पुरुष वर्ग में भारतीय पुरूष विजेता और रस्साकशी महिला वर्ग में विदेशी महिलाओं ने भारतीय महिलाओं को हराया। ऊंट दौड़ में मदनलाल प्रथम, इमरान द्वितीय और रामप्रताप तीसरे स्थान पर रहे। घुड़दौड़ में राकेश गोदारा प्रथम, आनंद रामावत दूसरे और काननाथ तीसरे स्थान पर रहे।

दोपहर 02 से शाम साढ़े 6 बजे तक ”रेत का समंदर” कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रकार की एडवेंचर एक्टिविटी का एक्सपीरियंस करवाया गया। साथ ही हैंडीक्राफ्ट व फूड बाजार,कैमल सफारी, ऊंट गाड़ी सफारी का आयोजन किया गया। ऊंटां रो इतिहास-विरासत के साथ” के अंतर्गत कला प्रदर्शनी का आयोजन राजस्थान राज्य अभिलेखागार की ओर से किया गया। जिसे देखने बड़ी संख्या में देशी विदेशी सैलानी पहुंचे। राज्य अभिलेखागार के श्री नितिन गोयल ने ऊंटों के इतिहास के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

*पैरामोटरिंग का आयोजन*
पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक श्री अनिल राठौड़ ने बताया कि इस बार कर्नल वी.एस.राठौड़ की विंग मास्टर्स कंपनी के सहयोग से पैरामोटरिंग का आयोजन भी रायसर में किया गया। सैंकड़ों की संख्या में जॉय राइडिंग के जरिए रायसर का एरियल एक्सपीरियंस करवाया गया।

*रंगीलो राजस्थान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन*
जिला पर्यटन अधिकारी श्री पवन कुमार शर्मा ने बताया कि शाम 06 बजे से रात 10 बजे तक रायसर में ही रंगीलो राजस्थान कार्यक्रम के तहत नॉर्थ ईस्ट, हिमाचल, जम्मू एंड कश्मीर, बंगाल, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, पंजाब समेत देश भर से आ रहे लोक कलाकारों द्वारा भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। जसनाथी संप्रदाय के लोगों द्वारा अग्नि नृत्य की प्रस्तुति के साथ ऊंट उत्सव का समापन हो गया।कार्यक्रम में मंच संचालन श्री संजय पुरोहित ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9216004162 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें