जयपुर में लगे ‘लापता शिक्षा मंत्री’ के पोस्टर आखिर क्यों


जयपुर में लगे ‘लापता शिक्षा मंत्री’ के पोस्टर, अमायरा केस में दोषी नीरजा मोदी स्कूल पर 72 घंटे में कार्रवाई करने का अल्टीमेटम
Read In Appजयपुर में लगे ‘लापता शिक्षा मंत्री’ के पोस्टर, अमायरा केस में दोषी नीरजा मोदी स्कूल पर 72 घंटे में कार्रवाई करने का अल्टीमेटमअमायरा केस में न्याय न मिलने से जनता में आक्रोश बढ़ गया है. आज सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जयपुर शहर की प्रमुख जगहों पर ‘शिक्षा मंत्री लापता’ के पोस्टर लगाए हैं और सरकार को 72 घंटे के अंदर नीरजा मोदी स्कूल पर कार्रवाई करने का अल्टीमेटम दिया है.
जयपुर में लगे ‘लापता शिक्षा मंत्री’ के पोस्टर, अमायरा केस में दोषी नीरजा मोदी स्कूल पर 72 घंटे में कार्रवाई करने का अल्टीमेटम
जयपुर में हड़कंप: सरकारी दफ्तरों के पास लगे ‘शिक्षा मंत्री लापता’ के पोस्टर, जानें वजह राजस्थान की राजधानी जयपुर में मंगलवार सुबह प्रमुख चौराहों और सरकारी दफ्तरों के पास ‘शिक्षा मंत्री लापता’ के पोस्टर लगाए गए. यह विरोध प्रदर्शन सामाजिक कार्यकर्ताओं ने 9 वर्षीय अमायरा के मामले में न्याय न मिलने पर किया. उन्होंने नारायण सिंह सर्किल से लेकर अल्बर्ट हॉल, ओटीएस चौराहा और शिक्षा संकुल जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर ये पोस्टर लगाए, जिसने राजस्थान के शिक्षा विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए.

‘मंत्री पिछले 2 साल से लापता है’
सामाजिक संस्था ‘परिवर्तन’ के संस्थापक आशुतोष रांका ने इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए शिक्षा मंत्री मदन सिंह दिलावर पर गंभीर आरोप लगाए. रांका ने कहा कि मंत्री पिछले दो साल से ‘लापता’ हैं, जबकि राज्य की शिक्षा व्यवस्था गंभीर संकट में है. रांका ने यह आरोप लगाते हुए अमायरा केस, झालावाड़ स्कूल हादसे, दूध पाउडर में घोटाले, बच्चों को पढ़ने के लिए समय पर किताबें न मिलने जैसे कई गंभीर मामलों का जिक्र किया, जहां मंत्री कहीं नजर नहीं आए. रांका ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में इतनी बड़ी त्रासदियों पर मंत्री की चुप्पी और गैर-मौजूदगी बताती है कि वे अपने पद की जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9216004162 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें