भीलवाड़ा: अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के संस्थापक डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया रविवार को भीलवाड़ा दौरे पर रहे। तोगड़िया पिछले कई दिनों से राजस्थान के विभिन्न शहरों के दौरे पर हैं। वे रविवार को चितौड़गढ़ से होते हुए भीलवाड़ा के उपनगरपुर पहुंचे।
यहां बीलिया में उनका विभिन्न हिंदू संगठनों ने स्वागत किया। देर शाम वर्धमान कॉलोनी स्थित चंद्र सिंह जैन के आवास पर पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। तोगड़िया ने कहा कि अब हिंदुओं के घरों में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ होगा। ‘ओम श्री’ अभियान के जरिए हिंदुओं को सुरक्षित और सशक्त बनाने की पहल की जाएगी।
उन्होंने कहा, हनुमानजी की गदा अब देश के हिंदुओं की रक्षा करेगी। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। जहां कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए उनका स्वागत किया। उन्होंने 1992 की घटनाओं को याद करते हुए कहा कि 33 साल पहले हिंदुओं ने 450 सालों का कलंक केवल साढ़े चार घंटे में मिटा दिया था। एक आह्वान पर आठ लाख कारसेवकों ने राम मंदिर निर्माण में अहम योगदान दिया, जो सम्मान के पात्र हैं।
